Site icon MLM Story In Hindi | Network Marketing Success Stories Hindi

फ्यूचर मेकर 8000 करोड़ का डायरेक्ट सेल्लिंग घोटाला

future maker scam full story

future maker scam full story

फ्यूचर मेकर(Future Maker) एम एल एम स्कैम जो कि आज लगभग 40 लाख लोगों के 8000 करोड़ पर हाथ साफ कर चुका है |

फ्यूचर मेकर Future Maker Scam, आर एम सी एल (RMCL Scam), बाइक बोट (Bike Bot Scam) ऐसे स्कैम या भ्रामक योजनाए कैसे परवान चढ़ती है और क्यो लोग नही समझते कि यह कंपनियां आपके ही पैसे को मनी सर्कुलेशन कर रही है जो कि कानूनन अपराध है|

मनी रोटेशन ट्रेड प्रैक्टिस बेंनिंग एक्ट 1967 (Money Rotation Trade Practice Banning Act1967) और प्राइज मनी एंड चिट फण्ड बेंनिंग एक्ट 1971 ( Prize Money and Chit Fund Banning Act 1971 ) के प्रावधानों के अंर्तगत इन स्कीमो के रोकथाम की पूरी व्यवस्था भारत मे की गयी है |

दोनों ही कानूनों में अग्रिम जमानत तक का प्रावधान नही है और कम से कम 3 साल की सजा है, इतने कड़े क़ानून के बावजूद इस तरह का स्कैम हर साल हो रहे है सिर्फ कंपनियो का नाम बदलता है , शहर बदलता है पर स्कैम जारी रहते है |

हिसार हरयाणा से शुरू हुई फ्यूचर मेकर कंपनी ने लोगो को हर महीने सैलरी का लालच दिया और लाखों लोगों ने बिना काम किये पैसे बनाने के चक्कर मे इस कंपनी से जुड़ते चले गए |

क्योकि इसमे नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) का सहारा लिया गया था तो स्पीड इसकी 100 गुना हो गयी क्योकि जो पैसा लगाएगा उसे सैलरी मिलेगी और जो लगवायेगा उससे उस रकम पर एक मुश्त कमीशन मिलेगी |

कमीशन के लालच में लोग अपने दोस्त रिश्तेदारों के पैसे लगवा देते है और आखिर में सब अपना पैसा गवा देते है जैसा फ्यूचर मेकर या और ऐसी ही अनेक कंपनियो में होता आया है|

जबकि डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है ? पूरी दुनिया मे किसी समान को बेचने का माध्यम है और उस सामन के बेचने वाली टीम को कुछ कमीशन या कैश बैक देने का सिस्टम है |

लेकिन हिंदुस्तान में इसकी टांग तोड़ कर कुछ लोग फ्यूचर मेकर, स्पीक एशिया, सोशल ट्रेड, स्टॉक गुरु, ओबतानिक्स, मोनिवो, ऐसी भ्रामक स्कीम बना कर नेटवर्क मार्केटिंग की शक्ल दे देते है और बाद में पैसे डकार के रफू चक्कर हो जाते है |

नेटवर्क मार्केटिंग में यदि कोई भी कंपनी पैसे लगा कर बिना कुछ बेचे आपको हर महीने, हर हफ्ते, हर रोज या हर महीने पैसे दो 1,2,5 साल में डबल हो जाएंगे, बिटकॉइन, या क्रीप्टो कर्रेंसी जैसे कुछ पैसे देने की स्कीम लाये तो यह नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing Top 20 Companies ) नही फ्रॉड स्कैम है और इनसे दूर रहे |

डायरेक्ट मार्केटिंग व्यवसाय क्या है जो न के बराबर रकम से शुरू होता है और कुछ सामान के खरीद फरोख्त पर ही कमीशन आती है न कि पैसे लगाने से हर महीने बिना कुछ काम किये पैसे |

देश मे डायरेक्ट सेल्लिंग नेटवर्क मार्केटिंग का काम केंगेन वाटर (Kangen Water , वेस्टीज मार्केटिंग (Vestige Marketing) , एमवे (Amway) , आई एम सी (IMC Business) , ओरिफ्लेम (Oriflame), मोदीकेयर (Modicare), OKLifeCare जैसी सरकार से मान्यता प्राप्त नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियां है जिनमे आपको किसी उत्पाद को बेचने से कमीशन आता है|

इनमे से कुछ कंपनियां 20 सालो से देश मे काम कर रही है जो इनकी बड़ी सफलता की कहानी बताती है और इन कंपनियों के जरिये लाखो लोग अपना भविष्य बना रहे है जबकि दूसरी और फ्रॉड डायरेक्ट सेल्लिंग मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियो में लोग अपना भविष्य और अपनी जमा पूंजी गवा रहे है |

दिल्ली की रहने वाली अनीता शर्मा ने 18 जनवरी 2021 में घर में बैठे बैठे Doge Coin (2 रुपये प्रति coin) में लगाए 1 लाख रूपये लगाए 70 दिन बाद उनकी रकम हो गयी 24 लाख रूपये, घर बैठे कमाए 2 महीने में 23 लाख रूपये |आज ही अपना फ्री क्रिप्टो ट्रेडिंग अकाउंट खोल करे छोटी रकम से शुरुवात करिये और जुड़िये बिटकॉइन की क्रांति के साथ 
Click Here To Open Your Free Account

Exit mobile version