Site icon MLM Story In Hindi | Network Marketing Success Stories Hindi

रिटेल ट्रेड पालिसी का हिस्सा होगी डायरेक्ट सेल्लिंग तेलंगाना सरकार

तेलंगाना सरकार (Telengna Goverment) अगले कुछ महीनो में अपनी रिटेल ट्रेड पालिसी (Direct Selling Guidelines) का एलान करने वाली है जिसमे डायरेक्ट सेल्लिंग (How to Start Direct Selling business) नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) या मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) के ऊपर प्रमुखता से ध्यान दिया जायेगा | इस रिटेल ट्रेड पालिसी से डायरेक्ट सेल्लिंग से जुड़े लाखो तेलंगाना वासियों को फायदा होगा | डायरेक्ट सेल्लिंग नेटवर्क मार्केटिंग को रिटेल ट्रेड पालिसी का अभिन अंग के रूप में लाया जायेगा| यह जानकारी पत्रकारों को श्री जयेश राजन जो की प्रिन्सिप्ल सेक्रेटरी (इनफार्मेशन और इंडस्ट्री) तेलंगाना सरकार द्वारा दी गई|

यह पालिसी में ओर्गेनासीज़ रिटेल सेक्टर के लिए आने वाली है जिसमे सरकार इसमें जुड़े लोगो की ट्रेनिंग का दायित्व सरकार उठाएगी और डायरेक्ट सेल्लिंग नेटवर्क मार्केटिंग को शामिल करने की वजह से इस सरकारी पर्क्रिया का लाभ डायरेक्ट सेल्लिंग से जुड़े लोगो को भी अपने आप पहुचेगा|
तेलंगाना सरकार भी सिक्किम (Sikkim Government on Direct Selling) और छत्तीसगढ़ सरकार (Chattisgarh on Direct Selling) की तरह डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling Business Conduct) के लिए दिशा निर्देश लाना चाहती है जिससे इस व्यापार प्रणाली का गलत इस्तेमाल न किया जा सके|

FICCI (Federation of Indian Chamber of Commerce and Industry) एवं IDSA (Indian Direct Selling Association) के सहयोग द्वारा आयोजित किये गए कार्यकर्म में आभार प्रकट करते श्री जयेश राजन ने बताया की रिटेल ट्रेड पालिसी का ड्राफ्ट तेयार किया जा चूका है और सम्बंधित मंत्रालयों को इसकी कॉपी भेजी गयी है ताकि उनके सुझाव और टिप्पणिया एकत्र की जा सके|
श्री जयेश ने जोर देकर कहा की तेलंगाना सरकार रिटेल ट्रेड को लेकर अति उत्साहित है और इस छेत्र को लाभ पहुचना तेलंगाना सरकार का एहम प्रयास है|

Direct Selling part of Retail Trade Policy of Telangana Government

उन्होंने डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी (Direct Selling Companies) के डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माताओ को अपनी फैक्ट्री तेलंगाना में लगाने के लिए आमंत्रित किया और कहा की इस छेत्र द्वारा मांगी गयी सभी सुविधाओ को एप्लीकेशन के १५ दिनों में क्लियर किया जायेगा, कंपनियों को तेलान्गाला का बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ भी मिलेगा और आगे बढ़ कर सरकार मदद करेगी|

उन्होंने डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों को अपने उपभोगताओ का विशेष ध्यान रखने का सुजाव भी दिया और हर कंपनी में एक एककृत उपभोगता वेलफेयर समिति का गठन करने और सुचारू रूप से उसकी मोनिटरिंग का सुझाव भी दिया|

दिल्ली की रहने वाली अनीता शर्मा ने 18 जनवरी 2021 में घर में बैठे बैठे Doge Coin (2 रुपये प्रति coin) में लगाए 1 लाख रूपये लगाए 70 दिन बाद उनकी रकम हो गयी 24 लाख रूपये, घर बैठे कमाए 2 महीने में 23 लाख रूपये |आज ही अपना फ्री क्रिप्टो ट्रेडिंग अकाउंट खोल करे छोटी रकम से शुरुवात करिये और जुड़िये बिटकॉइन की क्रांति के साथ 
Click Here To Open Your Free Account

तेलंगाना सरकार रिटेल सेक्टर के लिए प्रो एक्टिव काम कर रही है उस्सी का नतीजा है अमेज़न अपना दूसरा सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी का बेस तेलंगाना के हेदराबाद में स्तापित कर रहा है |

Exit mobile version